Thursday , September 18 2025

चरणजीत सिंह चन्नीे ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद की ली शपथ

चंडीगढ़ 20 सितम्बर।पंजाब में श्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने आज नये मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में श्री चन्नी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ दो वरिष्‍ठ विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वे राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री भी होंगे।श्री सोनी, अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं जबकि श्री रंधावा डेरा बाबा नानक क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, विधानसभा अध्‍यक्ष राणा के पी सिंह और राज्‍यसभा सांसद अंबिका सोनी उपस्थित थीं। पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने समारोह में भाग नहीं लिया। श्री चन्‍नी को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर मुख्‍यमंत्री बनाया गया है उन्‍होंने पार्टी द्वारा कथित रूप से अपमानित होने के बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था।