Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में कल नही मिला कोरोना का नया मामला

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में कल नही मिला कोरोना का नया मामला

रायपुर.29 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में कल कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल प्रदेश भर में हुए 23 हजार 050 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बस्तर, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

राज्य के दो जिलों कबीरधाम और नारायणपुर में वर्तमान में एक भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 283 है।राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है।