Wednesday , October 15 2025

दो करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न कल तक हुए फाइल

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।आयकर विभाग ने अपने ई-फाइलिंग पोर्टल में 13 अक्टूबर तक दो करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल होने की पुष्टि की है।

इस नये पोर्टल का उद्घाटन इस वर्ष 07 जून को किया गया था,लेकिन करदाताओं ने शुरूआत में इस पोर्टल  में कमियों की शिकायत की थी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद कई तकनीकी मुद्दों का समाधान निकाल लिया गया है और पोर्टल के संचालन में सुधार हुआ है।