
श्रीनगर 16 अक्टूबर।केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर के द्रांगबल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज हुई मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें एक लश्कर-ए-तैयाब का कमांडर भी था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के मृत कमांडर की पहचान उमर मुश्ताक खांडे के रूप में की गई है, जो श्रीनगर के बाघाट में दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना और आतंक से जुडे अपराध के अन्य मामलों में शामिल था। अन्य आतंकियों की पहचान की जा रही है।इससे पहले पुलवामा जिले के वाहीबग इलाके और श्रीनगर शहर के बेमीना इलाके में दो अलग-अलग मुठभेडों में कल दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
पुलवामा में मारा गया आतंकी गत 02 अक्टूबर को एक नागरिक की हत्या में शामिल था, जबकि बेमीना में मारा गया आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल था। पुलिस ने कहा है कि मारे गए आतंकी हाल ही में श्रीनगर में एक केमिस्ट और दो शिक्षकों की हत्या में मददगार थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India