Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / गांजा तस्करी पर अंकुश के लिए ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ करेंगी बैठक

गांजा तस्करी पर अंकुश के लिए ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ करेंगी बैठक

रायपुर, 17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक आहूत करने के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने जशपुर घटना के बाद विपक्षी हमलों के बीच आज गांजा तस्करी को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और सीमावर्ती चेक पोस्ट में सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात करने के कहा हैं।उन्होने राज्य के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती जिलों में जिनकी सीमाएं ओडिशा से लगती हैं वहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्थाई अधोसंरचना और चेक पोस्ट बनाने को कहा है। इन स्थानों में सी.सी.टीवी कैमरा की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे और निगरानी करेंगे।