Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड के लगे 106 करोड़ से अधिक टीके

देश में कोविड के लगे 106 करोड़ से अधिक टीके

नई दिल्ली 01 नवम्बर।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 106  करोड़ 34 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 98.2 प्रतिशत है।इस बीच, टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आज से राष्‍ट्रव्‍यापी हर घर दस्‍तक अभियान शुरू किया गया है।

 नीति आयोग के सदस्‍य वी के पॉल ने कहा कि हर घर दस्‍तक अभियान के अंतर्गत उन जिलों पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा जहां किसी भी कारण से टीकाकरण की गति धीमी रही है।

सरकार ने हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जायेंगे खासकर उन जिलों में जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार किसी भी वजह से कम हुई हो।