Tuesday , January 13 2026

WHO ने को-वैक्सीन की आपात उपयोग की दी अनुमति

जिनेवा 03 नवम्बर।विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने आज कोविड-19 के भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की आपात उपयोग की अनुमति दे दी है।

स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह की आज हुई बैठक में कोवैक्सिन के आपात उपयोग की सिफारिश की। संगठन ने पिछले सप्ताह कंपनी से कोवैक्सिन के संदर्भ में और स्पष्टीकरण मांगा था।

भारत के औषधि नियंत्रक महानिदेशक से आपात इस्तेमाल के लिए प्राप्त वैक्सीन की अनुमति की सूची में कोवैक्सिन छठी वैक्सीन है और इसका इस्तेमाल कोविशील्ड तथा स्पूतनिक-वी के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकऱण कार्यक्रम में उपयोग किया जा रहा है।