Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को जारी रखने की मंजूरी

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को जारी रखने की मंजूरी

नई दिल्ली 24 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षुओं को तीन हजार 54 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की मंजूरी दी गई है।

उद्योग और वाणिज्यिक संगठनों द्वारा लगभग नौ लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक उत्‍तीर्ण प्रशिक्षुओं को नौ हजार जबकि डिप्‍लोमा करने वाले प्रशिक्षुओं को आठ हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।