Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पूजा अर्चना के साथ छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरु

पूजा अर्चना के साथ छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरु

रायपुर 01 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में आज से चालू खरीफ विपणन वर्ष के लिए समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्रों पर पूजा अर्चना के साथ धान एवं मक्के की खरीद शुरू हो गई।इस वर्ष राज्य में रिकार्ड लगभग 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीद होने का अनुमान है।

इस खरीफ वर्ष में लगभग 22.66 लाख पंजीकृत किसानों  से 2399 सहकारी समितियों के माध्यम से धान उपार्जित किया जा रहा है। किसानों-ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा 88 नवीन धान उपार्जन केंद्रों को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।धान खरीदी शुरु होने पर उपार्जन केंद्रों में किसानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वयं भी रायपुर जिले के जरोदा और बंगोली उपार्जन केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान विक्रय के लिए आए किसानों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने खुद धान तौल कर धान-खरीद की शुरुआत की।

राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की नकद एवं लिंकिंग के माध्यम सें एक दिसम्बर से आगामी 31 जनवरी तक तथा मक्का की खरीद एक दिसम्बर  से 28 फरवरी  तक की जाएगी।चालू खरीफ विपणन वर्ष के लिए औसत अच्छी किस्म के धान के लिए समर्थन मूल्य की दर,  धान कॉमन 1940 रूपए प्रति क्विंटल, धान ग्रेड ए 1960 रूपए प्रति क्विंटल तथा औसत अच्छी किस्म के मक्का का समर्थन मूल्य 1870 रूपए प्रति क्विंटल का दर निर्धारित है।