Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने घरों में रहकर होली मनाने की प्रदेशवासियों से की अपील

भूपेश ने घरों में रहकर होली मनाने की प्रदेशवासियों से की अपील

रायपुर 28 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपने घरों में रहकर परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होने इस वर्ष होली का पर्व नहीं मनाने का भी फैसला किया है।

श्री बघेल ने आज प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि..बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैनें होली नहीं मनाने का फैसला लिया है।सभी से आग्रह है कि आप अपने बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं मुझे सोशल मीडिया तथा डिजिटल माध्यम से दे सकते हैं..।

उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की आवश्यकता नही है बल्कि पहले की भांति मिलजुल कर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है।अपने घरों में रह कर अपने परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाएं और कारोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करें।