Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विधानसभा ने जनरल रावत समेत दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा ने जनरल रावत समेत दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अपने मौजूदा सदस्य देवव्रत सिंह एवं देश के पहले रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत समेत अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वर्तमान सदस्य  दिवंगत देवव्रत सिंह, पूर्व लोकसभा सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व राज्य मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मनुराम कच्छ और 08 दिसम्बर को वायुसेना की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन उल्लेख करते हुए दिवंगतों का जीवन परिचय दिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन के मौजूदा सदस्य देवव्रत सिंह को  अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री सिंह सदन में पूरी प्रखरता और बेबाकी के साथ अपनी बात रखते थे। वे 1995 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक चुने गए।उन्होंने सांसद और विधानसभा सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। श्री देवव्रत सिंह हंसमुख और हमेशा सक्रिय रहने वाले जनप्रतिनिधि थे, जो अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहते थे। संगठन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। अल्पायु में उनका निधन देश और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होने पूर्व लोकसभा सदस्य गोंदिल प्रसाद अनुरागी,पूर्व राज्यमंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया,पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव,अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद खण्डेलवाल,अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मनुराम कच्छ को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।जनरल रावत एक अच्छे रणनीतिकार और सेना में लोकप्रिय अधिकारी थे।

सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक डा.रमन सिंह, पंचायत मंत्री  टी.एस.सिंहदेव.वन मंत्री मोहम्मद अकबर,जनता कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य डा.रेणु जोगी, कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम,अरुण वोरा, शैलेश पांडे,बसपा के केशव चन्द्रा, वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर एवं पुन्नूलाल मोहले ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सदन में सभी दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।