Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला ने वाडा की मान्यता की दोबारा प्राप्त

राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला ने वाडा की मान्यता की दोबारा प्राप्त

नई दिल्ली 23 दिसम्बर। राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा की मान्यता दोबारा प्राप्त कर ली है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मान्यता की बहाली खेलों में उत्कृष्टता के उच्चतम वैश्विक मानकों को हासिल करने में भारत के प्रयासों को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है।

श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले हफ्ते संसद में, सरकार ने ‘राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021’ पेश किया, जो भारत के खेल महाशक्ति बनने की ओर एक कदम है।