छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल कटघोरा में अभी 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। इनमें 66 हाथी केंदई रेंज में ही घूम रहे हैं। हाथियों ने गयामाड़ा गांव में ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल सड़क किनारे धान की फसल को खाता रहा। हाथी को जंगल की ओर भागने ग्रामीण शोर मचाते रहे। केंदई रेंज के मोरगा सर्किल में 12 से अधिक हाथी घूम रहे हैं।
हाथियों ने गयामाड़ा निवासी अमृतलाल मंझवार के कच्चे मकान को तोड़ दिया। रात के समय ग्रामीण परिवार समेत घर में सो रहा था। हाथियों की आहट सुनकर एक कमरे में छिपकर परिवार ने अपनी जान बचाई। हाथियों का झुंड काफी देर तक आसपास ही घूमता रहा। हाथियों ने घर में रखा धान भी खा गए। वन विभाग को सूचना देने पर हाथी मित्र दल ने जंगल की ओर भगाया। इसके बाद ग्रामीण ने राहत की सांस ली। सूरजपुर से 12 हाथी पिछले सप्ताह ही पहुंचे हैं। हाथियों का दूसरा झुंड लालपुर और कोरबी क्षेत्र में भी घूम रहा है। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल हाथी तनेरा घाट के पास धान की फसल को खाता रहा। शोर मचाने पर वह जंगल की ओर चला गया।
ग्रामीणों की माने तो हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है जहां उन्हें रतजग्गा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण डर के साए में सो रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है इसके अलावा गांव के आसपास ही विसरण करते नजर आ रहे हैं ऐसे में उन्हें कई प्रकार की परेशानी हो रही है ना खेती कर पा रहे है। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी है जहां हाथी उनके साथ नजर आ रहा है ऐसे में हाथी ज्यादा आक्रोशित होते है।
वन विभाग के टीम लगातार हाथियों पर नजर रखी हुई है वही हाथियों के पास जाने रोका जा रहा है आसपास गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। वन विभाग नुकसान हुए किसानों का सर्वे कर रही है और जो नियम में होता है उसे कार्यवाही में जुटी हुई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					