बालोद 28 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि राज्य में गोबर बेचकर कई लोग लखपति बन गए हैं।
श्री बघेल आज जिला मुख्यालय पर जिला कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गांवों में गौठान निर्माण के साथ ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से दो रूपए किलो में गोबर खरीद रही है। राज्य में अब तक गोबर खरीदी के एवज में पशुपालकों, गौपालकों के खाते में 116 करोड़ रूपए राशि अंतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिनके पास जमीन नहीं है, गाय नहीं है। वह भी गोबर बेचकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने कहा कि राउत समाज के कई लोग दैहान का गोबर बेचकर लखपति बन गए हैं।
उन्होने कहा कि राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है। प्रदेश के 13 लाख से अधिक किसान अब तक धान विक्रय कर चुके हैं। लगभग पचास लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली गई है। किसानों को धान की राशि का नियमित भुगतान भी किया जा रहा है।उन्होने कहा कि समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India