Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के निर्देश

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के निर्देश

रायपुर 29 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री जैन ने आज यहां आगामी गणतंत्र दिवस पर प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोह की रूप रेखा निर्धारण के संबंध में हुई बैठक में यह निर्देश दिए।उन्होने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड, रायपुर में सुबह नौ बजे से निर्धारित किया गया है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्ध्द्वसैनिक बलों की टुकड़ियों (गार्ड ऑफ ऑनर) द्वारा सलामी दी जाएगी।