Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में चार दिन से प्रतिदिन मिल रहे हैं 10 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज

देश में चार दिन से प्रतिदिन मिल रहे हैं 10 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 26 दिसम्बर से प्रतिदिन 10 हजार कोविड रोगी सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत में अब तक 961ओमीक्रॉन के मरीज़ सामने आए हैं।उन्होने कहा कि..26 दिसम्‍बर ऑनवर्ड हमने केसेज में 10 हजार से ज्‍यादा केसज की संख्‍या नोट की है।इस कारण से हम सबको ये रिक्‍वेस्‍ट करना चाहेंगे कि जिस तरह से पिछले तीन-चार दिनों में नोट किया गया है। उसके तहत एक विजिलेंस की बहुत जरूरी है,ताकि हम ओवरऑल अपने देश में इंफैक्‍शन के स्‍प्रेड को रोक सकें..।

उन्होने कहा कि मिजोरम के छह जिलों,अरुणाचल प्रदेश के एक और पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित आठ जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत में लगभग 90 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी० के० पॉल ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्‍क पहनना बहुत ही जरूरी है।