Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / आंध्र प्रदेश में रोडवेज ने राज्य के भीतर शुरू की बस सेवाएं

आंध्र प्रदेश में रोडवेज ने राज्य के भीतर शुरू की बस सेवाएं

अमरावती 21 मई।आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम(एपीएसआरटीसी) ने आज से राज्य के अंदर और जिलों के बीच अपनी बस सेवाएं फिर शुरू कर दिया।

राज्‍य परिवहन निगम ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से बस सेवाएं बंद कर दी थी। पूरे राज्य में आज से बस सेवा फिर से शुरू की जा रही है।

यात्री एपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। परिवहन निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम प्रताप ने बताया कि बस में सवार होने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप भी अनिवार्य कर दिया गया है।