Friday , September 19 2025

आंध्र प्रदेश में रोडवेज ने राज्य के भीतर शुरू की बस सेवाएं

अमरावती 21 मई।आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम(एपीएसआरटीसी) ने आज से राज्य के अंदर और जिलों के बीच अपनी बस सेवाएं फिर शुरू कर दिया।

राज्‍य परिवहन निगम ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से बस सेवाएं बंद कर दी थी। पूरे राज्य में आज से बस सेवा फिर से शुरू की जा रही है।

यात्री एपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। परिवहन निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम प्रताप ने बताया कि बस में सवार होने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप भी अनिवार्य कर दिया गया है।