माले 20 फरवरी।मालदीव सरकार ने देश में आपातकालीन स्थिति 30 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब आपातकाल 22 मार्च को समाप्त होगा।
संसद द्वारा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के अनुरोध के अनुमोदन के बाद आपातकाल की अवधि बढ़ाई गई है।आज शाम आपातकाल की अवधि समाप्त होने से कुछ घंटे पहले ही मतदान कराया गया।
विपक्षी सांसदों और गैर सरकारी संस्थानों ने इसकी तीव्र आलोचना करते हुए इसे प्रजातान्त्रिक मूल्यों का हनन बताया है। देश की उच्चतम न्यायालय ने रविवार को एक आदेश देकर 12 विपक्षी सांसदों की सदस्यता वापस करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। ताकि संसद में विपक्ष अल्प मत में आ जाए। इसी क्रम में राष्ट्रपति यामीन ने आपातकाल के उन पहलुओं को हटा दिया है जिसमें विपक्ष का बहुमत जरूरी होता है।लेकिन लोगों के धरना प्रदर्शन और पुलिस गिरफ्तारी को लेकर रोक जारी है। ताकि विपक्षी दल लोगों का समर्थन न दिखा सकें।