शिमला 22 दिसम्बर।हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के बीच विचार-विमर्श का सिलसिला जारी है।
नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीती रात यहां कोर ग्रुप की बैठक करीब दो घंटे तक हुई जबकि पार्टी के सांसद आज मिलेंगे। इस बीच पार्टी नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा इस बातचीत की सिफारिशों के आधार पर लिया जाएगा।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कहा कि कोई मजबूत व योग्य नेता ही मुख्यमंत्री होगा।उनके अनुसार केंद्र में मोदी सरकार व राज्य में भाजपा सरकार के साथ विकास के एक नए युग की शुरूआत होगी।
भाजपा ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 68 में से 44 सीटें जीती हैं।