नई दिल्ली 10 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सांसद निधि योजना के तहत कुछ पाबंदियों के साथ धनराशि जारी करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने आज जारी आदेश में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में जहां चुनाव हो रहा है, वहां कोई नई धनराशि जारी नहीं की जाएगी। इसी तरह निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत कोई नई धनराशि जारी नहीं की जाएगी। इन निर्देशों के जारी होने के बाद कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा, नए कार्य चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन पहले से जारी काम पूरा किया जा सकता है।
पूर्ण हुए कार्य का भुगतान जारी करने पर कोई रोक नहीं होगी। जिन योजनाओं की मंजूरी दी जा चुकी है उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निष्पादित किया जा सकता है।