Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले

गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले

अहमदाबाद 13 जनवरी।गुजरात में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कल 9941 नए मामलों की पुष्टि हुई, जो पिछले आठ महीनों में सबसे ज्यादा है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल सबसे अधिक 3843 नए मामले अहमदाबाद में और 2505 नए मामले सूरत में दर्ज हुए। राज्य में इस वक्त 43 हजार 726 सक्रिय मामले है, जिसमें से 51 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। अहमदाबाद नगर निगम द्वारा 18 नए क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट घोषित किया है। इसके साथ ही शहर में माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र की कुल संख्या 180 हो चुकी है. गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जी.टी.यू. द्वारा ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।

इस बीच कल मकर संक्रांति और उत्तरायण के त्यौहार को देखते हुए नए नियंत्रण लागू किये है। संक्रमण के नए मामलो में बढ़ोतरी के चलते दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सामूहिक रूप से पतंग उड़ाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।