Friday , October 3 2025

छत्तीसगढ़: राहुल गांधी के ‘न्यूज लेटर’ पर विजय बोले, उनकी बातों में है विरोधाभाष

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं?… यह दुर्भाग्यजनक है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘न्यूज लेटर’ पर उन्होंने कहा, “मैं उन(विपक्ष) सभी लोगों से पूछना चाहता हूं कि वोट चोरी से उनका क्या मतलब है? एक जगह वे (राहुल गांधी) मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका होने की बात कहते हैं और दूसरी जगह जहां मतदाता सूची में सुधार हो रहा है तो वे उसका विरोध कर रहे हैं। उनकी दोनों ही बातों में विरोधाभास है।”

इससे पूर्व कबीरधाम जिले में प्रदेश की पांचवीं क्षेत्रीय विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए शर्मा ने कहा कि इससे कई वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी। कबीरधाम में स्थापित इस अत्याधुनिक फोरेंसिक प्रयोगशाला के माध्यम से अब हत्या, डकैती, बलात्कार, साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों की तस्करी और आर्थिक अपराधों को सुलझाने में मदद मिलेगी। गंभीर मामलों की जांच वैज्ञानिक पद्धति से और तेजी से हो सकेगी।

इस तरह की होगी जांच

उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में मौजूद उच्च तकनीकों से डीएनए, खून, बाल, फिंगर प्रिंट, हथियार, बारूद, रेशे और नशीले पदार्थों की गहराई से जांच की जा सकेगी। इससे पुलिस विवेचकों को रिपोर्ट प्राप्त करने में होने वाली देरी खत्म होगी। वहीं अदालतों में समय पर रिपोर्ट पेश कर दोषियों को जल्द सजा दिलाना संभव हो सकेगा। राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वैज्ञानिक सोच को अपनाना समय की मांग है। हमने राज्य की सभी प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया है ताकि न्यायिक प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो सके। शर्मा ने बताया कि अब राज्य की प्रयोगशालाएं केवल पुलिस विभाग तक सीमित नहीं रहेंगी। ये आबकारी, वन विभाग केंद्रीय एजेंसियों के मामलों की जांच में भी सहयोग करेंगी।