रायपुर 21 फऱवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरप्रदेश की एक चुनावी सभा में मंच से गोबर खऱीद योजना शुरू करने के दिए संकेत पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार कथित गुजरात माडल वालो ने गोबर खरीद के छत्तीसगढ़ माडल को गुनगुनाया।
श्री बघेल ने श्री मोदी की चुनावी सभा में मंच से दिए संकेत के बाद ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि..हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया कथित “गुजरात मॉडल” वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल” गुनगुनाया।उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में गोधन न्याय योजना के तहत 60 लाख क्विंटल गोबर की खऱीद की और 120 करोड़ रूपए पशुपालक किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस योजना की काफी तारीफ कर चुकी हैं और इसे पार्टी ने उत्तरप्रदेश के चुनावी घोषणा में शामिल किया हैं।उन्होने अस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से किसान काफी परेशान हैं। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना से इस समस्या से काफी हद तक निजात मिली हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India