Friday , December 13 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने छात्रों को यूक्रेन से वापस लाने विदेश मंत्री से की बात

भूपेश ने छात्रों को यूक्रेन से वापस लाने विदेश मंत्री से की बात

रायपुर, 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों को वहां से सुरक्षित निकालने को लेकर विदेश मंत्री ने बातचीत की हैं।

श्री बघेल ने आज शाम नई दिल्ली रवाना होने के पहले मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि  यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों को वापस लाने के लिए कल उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से दूरभाष पर बात की।उन्होने कहा कि हम सभी कि चिन्ता हैं कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो।

उन्होने बताया कि विदेश मंत्री ने उन्हे अवगत करवाया कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं।