Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की 15वें दौर की वार्ता में नही हुई प्रगति

भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की 15वें दौर की वार्ता में नही हुई प्रगति

नई दिल्ली 12मार्च।भारत और चीन के सैन्‍य कमांडरों की 15वें दौर की वार्ता चूशुल-मोल्‍दो सीमावर्ती क्षेत्र में कल सम्‍पन्‍न हो गई। बातचीत लगभग बेनतीजा रही।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने वास्‍तिक नियंत्रण रेखा से जुडे मुद्दों पर पिछले दौर की वार्ता से आगे  विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान भारत और चीन के सैन्‍य कमांडरों ने अपने देश की नीतियों के अनुसार दोनों पक्षों को स्‍वीकार्य समाधान के लिए व्‍यापक विचार-विमर्श किया।

भारत और चीन ने वास्‍तविक नियंत्रण रेखा क्षेत्र में शांति बनाए रखने और आपसी सम्‍बंधों में सुधार की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। पश्‍चिमी क्षेत्र में सुरक्षा और स्‍थायित्‍व पर भी दोनों देशों के सैन्‍य कमांडर सहमत हुए। सीमा सम्‍बंधी मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए दोनों देश सैन्‍य वार्ता के साथ-साथ राजनयिक माध्‍यमों से भी सम्‍पर्क बनाए रखने पर राजी हुए।