नई दिल्ली 05 मई।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायु सेना से भविष्य की चुनौतियों से देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
श्री सिंह ने आज यहां 37वें एयर चीफ मार्शल पी सी लाल स्मृति व्याख्यान में यह बात कही। उन्होने कहा कि अंतरिक्ष से निर्देशित हमलों से देश की सुरक्षा और अंतरिक्ष में विद्यमान परिसम्पतियों की रक्षा के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने के साथ विशेषज्ञता और मानव संसाधन प्रबंधन में भी निपुणता होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि सीरिया, इराक और अफगानिस्तान तथा हाल में यूक्रेन संघर्ष की स्थिति के अवलोकन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में युद्ध की प्रकृति कैसी होगी। उन्होने कहा कि सरकार सैन्यकर्मियों,विशेष रूप से वायु सेना कर्मियों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का विशिष्ट प्रशिक्षण उपलब्ध करायेगी।
श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न संरचनाओं के एकीकरण की प्रक्रिया से ही सेना को एकजुट किया जा सकता है।इससे तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त दृष्टिकोण,प्रशिक्षण, योजना बनाने और अभियान चलाने के माध्यम से बेहतर तालमेल बनाया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India