हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम)08नवम्बर।महिला एशियाई मुक्केबाजी में आज मेरीकाम ने पांचवीं बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलिंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने लगभग एकतरफा मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5-0 से हराया।यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है।
मेरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के हर वार का माकूल जवाब दिया।दोनों ओर से तेज पंच लगाए गए। मेरीकाम उसके किसी भी वार से विचलित नहीं हुई और पूरे सब्र के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की।