नई दिल्ली 08 नवम्बर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर आज फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और इसे एक राष्ट्रीय त्रासदी बताया।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा..नोटबंदी एक त्रासदी है और लाखों लोगों के जीवन और आजीविका को नष्ट कर दिया है..।गत वर्ष 08 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देश में 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगा दिया था।
श्री गांधी ने ट्वीट में लिखा कि नोटबंदी एक त्रासदी है..हम लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं, जिनके जीवन और आजीविका को प्रधानमंत्री के विचारहीन फैसले ने नष्ट कर दिया है..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India