नई दिल्ली 12 दिसम्बर।लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही विभिन्न मुद्दों के विरोध में विपक्ष के हंगामे के कारण आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की। ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के.ने कावेरी नदी पर बांध बनाने का विरोध किया।तेलुगु देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश को आर्थिक सहायता देने और शिव सेना ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी की।
राज्यसभा में तमिलनाडु के किसानों से जुड़े मुद्दों पर ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के और डी.एम.के सदस्यों के विरोध के कारण सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने ऑटिज्म, मानसिक रोग और अन्य अपंगता संशोधन विधेयक 2018 पेश किया, जिसे ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया।