Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / उत्तराखंड में बस के गहरी खाई में गिरने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखंड में बस के गहरी खाई में गिरने से 25 तीर्थयात्रियों की मौत

देहरादून/भोपाल 05 जून।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज एक बस के गहरी खाई में गिरने से उस पर सवार 25 तीर्य़यात्रियों की मौत हो गई,जबकि तीन लोगो घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बस में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्रियों के अलावा एक वाहनचालक और एक हेल्पर सवार था।तीनों घायलों को डामटा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जो दुर्घटना स्थल से करीब तीन किमी दूर है। यहां बड़कोट से आए वरिष्ठ चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं।बताया गया हैं कि बस चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई।

इस बीच भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए।
श्री चौहान के साथ मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और चार वरिष्ठ अधिकारी भी उत्तराखंड गए है। मंत्री श्री सिंह पन्ना जिले से संबद्ध हैं। हादसे का शिकार हुई बस में पन्ना जिले के तीर्थयात्री सवार थे।

श्री चौहान रात को देहरादून में पूरे राहत कार्यों और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के साथ सुबह होते ही उत्तरकाशी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।