Tuesday , March 21 2023
Home / MainSlide / हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से मृतकों में दो छत्तीसगढ़ के

हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से मृतकों में दो छत्तीसगढ़ के

रायपुर 25 जुलाई।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन के बाद चट्टाने गिरने और पुल टूटने की घटना में मृत लोगो में नौसेना के अधिकारी समेत दो छत्तीसगढ़ के भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि..किन्नौर की सांगला घाटी में पुल टूटने के दुखद हादसे में जिन नौ लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो लोग छत्तीसगढ़ के हैं। मृतकों में से एक कोरबा में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड  के अधिकारी के सुपुत्र अमोघ बापट हैं‌। दूसरे सतीश कटकबार हैं। ईश्वर मृतकों के परिजनों को दु:ख की ये‌ घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

उन्होने बताया कि..अमोघ बापट नौसेना के नव नियुक्त अधिकारी थे। मृतकों के छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से मदद करने के निर्देश दिए हैं..।