चेन्नई 10 नवम्बर।तमिलनाडु में सुश्री ससिकला उनके भतीजे दिनाकरऩ और उनके परिवार के सदस्यों के आवासों तथा कार्यालयों पर आयकर विभाग के अधिकारियों का तलाशी अभियान जारी है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जया टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आवास और मन्नाड़गु़डी तथा कोडानाड स्टेट में ससिकला के रिश्तेदारों के निवास तथा अन्य स्थानों पर छापे डाले गए।उन्होने बताया कि ऑपरेशन क्लीन मनी का उद्देश्य फर्जी कंपनियों का पता लगाना और अन्य संदिग्ध निवेश से संबंधित ब्यौरा जुटाना है।
इस बीच दिनकारन ने आरोप लगाया कि छापे राजनीतिक दबाव बनाने के लिए मारे जा रहे है।उन्होने कहा कि उनको और ससिकला को राजनीति से बाहर करने के लिए ये छापे मारे गए है।