Tuesday , June 25 2024
Home / देश-विदेश /  देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7240 नए मामले आए सामने…

 देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7240 नए मामले आए सामने…

देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) फिर सिर उठा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, 24 घंटे में ही कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है।
एक्टिव मामलों ने लगाई लंबी छलांग कोरोना के सक्रिय मामलों ने लंबी छलांग लगाई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना से 3,591 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 32,498 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुल 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…