Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

भूपेश ने क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर, 09 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आदिवासियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी जननायक श्री बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में क्रांतिकारी जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाना और उनके स्वाभिमान की रक्षा करना बिरसा मुंडा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होने श्री मुण्डा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि श्री मुण्डा आदिवासी चेतना के प्रणेताओं में से थे।उन्होंने आदिवासियों को संगठित कर जल, जंगल और जमीन पर अधिकारों के लिए आंदोलन किया। उनके शौर्य और बलिदान की गाथा आज भी हम सबको प्रेरित करती है।