जांजगीर चापा 11 जून।छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 16 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं।कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे।अभी भी छह जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है।बीती रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है।
अधिकारियों के अनुसार अभी राहुल तक पहुंचने में पांच से छह घण्टे का समय और लग सकता है।कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी हैं।
गौरतलब है कि ग्राम पिहारिद में 10 वर्षीय बालक राहुल कल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया।स्थानीय अधिकारियों के अलावा बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुंच गए। बोरवेल में फसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच गई हैं।जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आस-पास के एरिया में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।श्री बघेल स्वयं वहां से हर पल की जानकारी ले रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India