नई दिल्ली 15 जून।देश के तमाम शहरों में पेट्रोल पम्पों पर उमड़ी भीड़ के बीच सरकार ने कहा है कि देश में पेट्रोल और डीजल की मांग को पूरा करने के लिए तेल की पर्याप्त मात्रा से अधिक उपलब्ध है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कुछ राज्यों में विशिष्ट स्थानों पर पेट्रोल और डीजल की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष जून के पूर्वार्द्ध में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने डिपो और टर्मिनलों पर स्टॉक बढ़ाकर इससे निपटने की तैयारी कर ली है।
मंत्रालय ने कहा कि ये कंपनियां इस अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रही हैं।