रायपुर 23 जून।रेलवे ने दोहरीकरण कार्य के चलते अगले माह लखनऊ रायपुर गरीब रथ को अप एवं डाउन दोनो तरफ से दो दिन रद्द करने तथा दुर्ग कानपुर बेतवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ-भीमसेन जंक्शन सेक्शन मे दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इस कार्य के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा।यह कार्य 07 जुलाई से 16 जुलाई तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार इस ब्लॉक के कारण 11 एवं 14 जुलाई को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ रद्द रहेगी,जबकि 12 एवं 15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ रद्द रहेगी।
इसके साथ ही 04, 06, 11 एवं 13 जुलाई को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी।इसी प्रकार 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India