Thursday , September 18 2025

एनजीटी ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को लगाई फटकार

नई दिल्ली 15 नवम्बर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने अमरनाथ यात्रियों को उपयुक्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराने पर अमरनाथ श्राइन बोर्ड को फटकार लगाई है।

अधिकरण ने आज यह फटकार लगाते हुए कहा कि बोर्ड उच्चतम न्यायालय के 2012 के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा। उसने श्राइन बोर्ड से इस बारे में दिसम्बर के पहले सप्ताह तक स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कहा कि वहां शौचालय जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं जिससे महिलाओं को बहुत परेशानी होती है।हरित अधिकरण ने पर्यावरण और वन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की समिति बनाई है जो श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार करेगी।