Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने ईद-उल-अजहा की दी मुबारकबाद

भूपेश ने ईद-उल-अजहा की दी मुबारकबाद

रायपुर, 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है।

श्री बघेल ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि यह पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रतीक है। इससे ईश्वर के प्रति आस्था और समाज में प्रेम, भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ती है।

उन्होने प्रदेशवासियों से परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार पर्व मनाने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि पर्व मनाते समय कोरोना गाईडलाइन का पालन करना भी जरूरी है।