Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत ने 200 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार

भारत ने 200 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार

भारत (India) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ जंग में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. देश ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा छू लिया. भारत ने ये आंकड़ा मात्र 18 महीने में ही पार कर लिया. कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 जनवरी 2021 को की थी. देश में अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है, तो वहीं 12 साल से कम के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है.

तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीटक करके देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ वैक्सीनेशन डोज पहुंचने पर सभी देशवासियों को बधाई. उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान दिया. इसने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है.

3 जनवरी को भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दो वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड मिली थी. जिसके बाद 16 जनवरी को भारत में हेल्थ केयर वर्करों से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक 200 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. 200 करोड़ वैक्सीन डोज का ये सफर भारत में 18 महीनो में पूरा किया.

100 करोड़ से 200 करोड़ का सफर

100 करोड़ टीके के डोज तक पहुंचने में 277 दिन लगे. भारत में 548 दिनों में कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ डोज दी गई. देश में कुल 6 कोविड वैक्सीन हैं जिसमें से 5 टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं. इनमें कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, Corbevax, Covovax और Sputnik V शामिल हैं. 27 अगस्त 2021 को पहला मौका था जब एक दिन में 1 करोड़ टीके के डोजेज लगाए गए थे. 17 सितंबर को एक दिन 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई थी.

कोरोना के कब कितने टीके लगे

  • 24 फरवरी 2021- 1 करोड़ डोज
  • 29 अप्रैल 2021- 15 करोड़ डोज
  • 13 जून 2021- 25 करोड़ डोज
  • 7 अगस्त 2021- 50 करोड़ डोज
  • 21 अक्टूबर 2021- 100 करोड़ डोज
  • 7 जनवरी 2022- 150 करोड़ डोज
  • 19 फरवरी 2022- 175 करोड़ डोज
  • 16 जुलाई 2022- 200 करोड़ डोज

कोरोना के खिलाफ सफलता

कोरोना के खिलाफ जंग में अगर जीत मिली है तो उसकी मुख्य वजह वैक्सीनेशन है. कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 101.90 करोड़ से ऊपर लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं अगर दूसरी डोज की बात करें तो ये आंकड़ा 92.59 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. बूस्टर डोज में भी इजाफा देखने को मिला है. अब तक 5.49 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज भी लग गई है.