टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट एवं चार्म से बॉलीवड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। हिना डेली सॉप से निकलकर फिल्मी जगत ही नहीं बल्कि कान्स तक में जलवे बिखेर चुकी हैं। अपने अभिनय और ग्लैमर के अतिरिक्त हिना निजी जिंदगी को लेकर भी छाई रहती हैं। अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ वह कुछ खूबसूरत झलकें प्रशंसकों के साथ शेयर करती हैं। इस बार भी इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
हिना खान इन दिनों प्राग सिटी की खूबसूरत यादों में खोई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ झलकियां शेयर की थीं, जिनमें रॉकी जयसवाल अपनी लेडीलव के लिए फोटोग्राफर बने हुए नजर आए थे तथा हिना मजे से अपनी फोटोज क्लिक करा रही थीं। प्रशंसकों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है। ऐसे में हिना खान ने अब एक वीडियो साझा करते हुए अपने पार्टनर की प्रशंसा की है तथा प्यार जताया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री का शॉपिंग बैग हाथ में लिए रॉकी जयसवाल पर हिना किक बॉक्सिंग करती दिखाई दे रही हैं
वही कैप्शन में उन्होंने बताया है कि कैसे रॉकी उन्हें एक भी बैग उठाने नहीं देते हैं। इसलिए इस बार उन्होंने किक बॉक्सिंग के माध्यम से उनसे बैग लेने का प्रयास किया तथा इसमें वह सफल भी हुईं। हालांकि, हिना लिखती हैं कि कुछ ही मिनटों में वह दोबारा उनके हाथों से बैग ले लेंगे। हिना ने इस प्यार एवं केयरिंग नेचर के लिए अपने बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा भी किया है। सोशल मीडिया पर इनकी यह क्यूट वीडियो जमकर वायरल हो रही है। हिना की इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India