Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं यूयू ललित

देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं यूयू ललित

भारत के चीफ जस्टिस एन. वी. रमना (CJI NV Ramana) ने आज जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice UU Lalit) के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की. जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of India) होंगे. बता दें कि चीफ जस्टिस एन. वी. रमना इसी महीने 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

जस्टिस एन वी रमना ने यू यू ललित के नाम की सिफारिश की
जस्टिस यूयू ललित इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है. 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा.