नई दिल्ली 08 अगस्त।संसद के दोनों सदनों का आज निर्धारित समय से चार दिन पहले सत्रावसान कर दिया गया।
संसद का वर्षाकालीन सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था और 12 अगस्त को सम्पन्न होने वाला था।
राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन ने 38 घंटे कामकाज किया, इस दौरान व्यवधान के कारण इसे 47 घंटे का नुकसान हुआ। उच्च सदन के कामकाज पर श्री नायडू ने कहा कि निरंतर व्यवधान से सदस्यों को सार्वजनिक महत्व के मामलों पर तत्काल चर्चा करने के अवसर से वंचित होना पड़ता है। सभापति ने कहा कि सदन ने देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर एक अल्पकालिक चर्चा की।
लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान छह विधेयक पेश किए गए और सात विधेयक पारित किए गए।उन्होने कहा कि सदन ने मूल्य वृद्धि और देश में खेलों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों पर दो अल्प अवधि की चर्चा भी की गई।