पटना 10 अगस्त।जनता दल यूनाईटेड के नेता नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल फागु चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई।राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली।श्री यादव ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ परामर्श के बाद मंत्रिमंडल का बहुत जल्द विस्तार होगा।कांग्रेस,हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और वाम दलों ने बिहार में महागठबंधन सरकार को समर्थन दिया है।
नीतीश कुमार ने कल इस्तीफा देने से पहले एनडीए से अलग होने की घोषणा करते हुए 164 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इनमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दल और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल है।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को बुलाने का निर्णय लिया गया।नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 24 अगस्त को होगा। श्री नीतीश कुमार 25 अगस्त को अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध करेंगे।