Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 16.23 लाख से ज्यादा गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन

छत्तीसगढ़ में 16.23 लाख से ज्यादा गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन

रायपुर 22 नवम्बर।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में लगभग सवा साल में गरीब परिवार की 16 लाख 23 हजार 113 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है।

इनमें ग्रामीण क्षेत्रों की एक लाख 40 हजार 688 महिलाएं, शहरी क्षेत्रों की 58 हजार 197 महिलाएं और एक लाख 58 हजार 029 निर्माण श्रमिक परिवार की महिलाएं शामिल है। इस योजना की शुरूआत प्रदेश में 13 अगस्त 16 को हुई थी।

योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सर्वे सूची में शामिल महिलाओं का चयन किया जाता है और प्रत्येक चयनित परिवार को सिर्फ 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर मुफ्त दिया जा रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब तक जांजगीर-चांपा जिले में एक लाख 24 हजार 614 महिलाओं को, रायगढ़ जिले में एक लाख 23 हजार 678 महिलाओं को, राजनांदगांव जिले में एक लाख 14 हजार 772 महिलाओं को और बिलासपुर जिले में एक लाख 11 हजार 365 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन बंट चुका है।सबसे कम सुकमा जिले में चार हजार 335  गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है।