Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 150 नए पाजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 150 नए पाजिटिव मरीज

रायपुर 07 जून।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 150 नए पाजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राज्य में राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1073 हो गई है।इनमें 803 सक्रिय मरीज है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में जिन 150 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें कवर्धा के 46,रायपुर के 46,दुर्ग के 19,कोरबा के 11,बलरामपुर के 05 महासमुन्द एवं बलौदा बाजार के छह-छह जशपुर के तीन रायगढ़,जांजगीर,एवं बिलासपुर के दो-दो एवं बेमेतरा एवं राजनांदगांव का एक-एक मरीज है।इन मरीजो की भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 88896 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 84344 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 3481 सैंपल की जांच जारी है।राज्य में अभी तक कुल 1073 कुल संक्रमित मरीज मिले है जिसमें से 266 मरीजो को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में कोरोना से अभी तक कुल चार मौते हुई है।