लुआक्टा के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, पहली बार आनलाइन व्यवस्था भी लागू
लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है। आनलाइन नामांकन दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, आफलाइन के लिए 12 से शाम चार बजे तक मौका है। कल नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
करीब साढ़े तीन साल के बाद लुआक्टा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की समय सीमा को लेकर उठे विवाद की वजह से बीते दिनों चुनाव की तिथियों में संशोधन किया गया था। इसी के साथ गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। लुआक्टा अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय ने बताया कि 25 अगस्त को नामांकन के लिए आनलाइन और आफलाइन का अलग अलग समय रखा गया है।
समय से नहीं भेजा प्रपत्र तो नामांकन निरस्त : आनलाइन नामांकन प्रपत्र डाउनलोड कर निर्धारित नामांकन शुल्क के साथ मोबाइल नंबर 9415755051 पर या स्वयं आकर जमा कर सकते हैं। नामांकन शुल्क के यूटीआर का स्क्रीन शॉट और नामांकन पत्र भरकर मोबाइल नंबर 6387039129, 9838196438 पर सुबह नौ बजे से 12 बजे में भेजना होगा।
चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, यदि निर्धारित अवधि के बाद आनलाइन नामांकन पत्र भेजा गया तो नामांकन स्वतः निरस्त समझा जाएगा। नामांकन पत्र की जांच शाम चार बजे से होगी। सभी वैध नामांकन पत्रों की सूची नामांकन पत्र की जांच के बाद शाम छह बजे प्रकाशित की जाएगी।
इस बार कई नए पुराने चेहरे भी : लुआक्टा चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय, महामंत्री डा. अंशु केडिया फिर से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा शिया पीजी कालेज, विद्यांत हिन्दू डिग्री कालेज सहित कई कालेजों के शिक्षक भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। नामांकन के बाद पता चलेगा कि कौन किस पद के लिए दावेदारी कर रहा है।
कल होगी नाम वापसी : लुआक्टा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी 26 अगस्त को दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। नामांकन पत्र वापस लेने के लिए उम्मीदवार को स्वयं उपस्थित होना जरूरी किया गया है। मतदान 28 अगस्त सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसमें लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले के 34 एडेड डिग्री कालेजों के करीब 970 शिक्षक वोट डालेंगे। उसी दिन शाम को परिणाम जारी होंगे।