Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद कल रात लाहौर में हुआ रिहा

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद कल रात लाहौर में हुआ रिहा

लाहौर 24 नवम्बर।पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के सरगना और प्रतिबंधित गिरोह जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को कल रात यहां रिहा कर दिया।

किसी भी अन्य मामले में उसे हिरासत में न रखने के सरकार के फैसले के बाद उसकी रिहाई हुई है। वह इस साल जनवरी से हिरासत में था। पंजाब सूबे के न्यायिक सुरक्षा बोर्ड ने बुधवार को सर्वसम्मति से सईद की रिहाई का आदेश दिया।

जमात-उद-दावा के प्रमुख पर आतंकी गतिविधियों में भूमिका के लिए अमरीका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है।

भारत ने सईद की रिहाई के आदेश पर कल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान का रवैया एक बार फिर जग जाहिर हो गया है।