Friday , January 10 2025
Home / बाजार / भारत में पिछले महीने पेट्रोल-डीजल की तुलना में गिरावट जारी, जानिए क्या है इसकी वजह

भारत में पिछले महीने पेट्रोल-डीजल की तुलना में गिरावट जारी, जानिए क्या है इसकी वजह

भारत में पेट्रोल की बिक्री (Petrol Sale) अगस्त में बढ़ी है, लेकिन डीजल (Diesel) में पिछले महीने की तुलना में गिरावट जारी रही। देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण कुछ राज्यों में डीजल की डिमांड में भारी गिरावट देखी गई है।
डीजल-पेट्रोल की खपत के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि पेट्रोल (Petrol) की बिक्री अगस्त में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 2.81 मिलियन टन हो गई। जबकि पिछले महीने में 2.66 मिलियन टन की मांग थी। बता दें कि डिमांड जुलाई में 5 प्रतिशत घटी थी। अगस्त 2022 में पेट्रोल की खपत, अगस्त 2021 की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक थी, जबकि 2020 के इसी महीने में कुल खपत 2.14 मिलियन टन से यह 31.7 प्रतिशत अधिक थी। अगस्त 2019 के 2.33 मिलियन टन की पूर्व-महामारी स्तर से तुलना करें तो पेट्रोल की मांग 20.6 फीसद अधिक रही।

डीजल की डिमांड घटी

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की खपत जुलाई में 6.42 मिलियन टन से 4.9 प्रतिशत घटकर 6.11 मिलियन टन रह गई। मानसून की बारिश के बाद देश में डीजल की मांग आमतौर पर घट जाती है। डीजल की मांग परंपरागत रूप से अप्रैल-जून की तुलना में जुलाई-सितंबर में कम होती है। बारिश के मौसम में लोगों और सामान का आवागमन कम हो जाता है। वहीं बरसात के कारण कृषि क्षेत्र में डीजल की मांग घट जाती है। जुलाई में डीजल की मांग में 13.1 फीसदी की गिरावट आई थी। अगस्त 2021 में डीजल की खपत साल-दर-साल आधार पर 23.5 प्रतिशत अधिक थी, जो COVID-19 की दूसरी लहर के बाद मजबूत आर्थिक विकास से प्रभावित थी। आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2020 के दौरान डीजल की मांग 4.26 मिलियन टन रह गई। अगस्त 2019 में 5.48 मिलियन टन की बिक्री की तुलना में अगस्त 2022 में होने वाली बिक्री 11.6 प्रतिशत अधिक थी। जुलाई और अगस्त में ऑटो ईंधन की बिक्री में गिरावट से पहले जून में पेट्रोल और डीजल की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया।

एटीएफ की मांग बढ़ी

भारत का कुल हवाई यातायात (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) पूर्व-कोविड स्तरों के करीब पहुंच गया। उधर जेट ईंधन (ATF) की मांग पिछले महीने की तुलना में अगस्त के दौरान दोगुनी से अधिक बढ़कर 541,000 टन हो गई। यह पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 51.4 प्रतिशत अधिक और अगस्त 2020 की तुलना में 118.9 प्रतिशत अधिक थी। हालांकि यह अगस्त 2019 के पूर्व कोविड स्तर की तुलना में 14.3 प्रतिशत कम है।

जुलाई के मुकाबले घटी एलपीजी की डिमांड

अगस्त में एलपीजी (LPG) की बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 2.44 मिलियन टन रही। एलपीजी की खपत अगस्त 2020 की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक और अगस्त 2019 की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक थी। आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई के दौरान 2.46 मिलियन टन एलपीजी खपत की तुलना में अगस्त में महीने-दर-महीने मांग में एक फीसद की गिरावट आई है।