Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / ट्रांजिट कैंप में जहरीले गैस रिसाव मामले में जलसंस्थान का कर्मी गिरफ्तार, कबाड़ी को बेचा था जहरीला सिलिंडर

ट्रांजिट कैंप में जहरीले गैस रिसाव मामले में जलसंस्थान का कर्मी गिरफ्तार, कबाड़ी को बेचा था जहरीला सिलिंडर

Udham Singh Nagar gas leak case : ट्रांजिट कैंप में जहरीले गैस रिसाव मामले में कबाड़ी को सिलिंडर बेचने वाले जल संस्थान के एक डेलीवेज कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कर्मी ने बताया है कि जे ब्लॉक में पुरानी टंकी परिसर में सिलिंडर पड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने कबाड़ी को बेचा था।

43 लोगों की बिगड़ी थी हालत

एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव (Udham Singh Nagar gas leak) हो गया था, जिससे रेस्क्यू कर रहे सीओ सिटी, एसडीएम और सीएफओ समेत 10 अधिकारी और कर्मचारी समेत 43 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी बबलू कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया था।
jagran

घर में ही छिपा था आरोपी

पूछताछ में उसने बताया था कि सिलिंडर जे ब्लॉक स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेंद्र और वीरपाल ने उसे 4100 रुपये में बेचा था। इस पर पुलिस सिलिंडर बेचने वालों की तलाश में जुट गई थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुरेंद्र पुत्र भगवान दास श्मशान घाट स्थित अपने घर में ही है। इस पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, एसआइ ललित चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया।
jagran

जल संस्थान के दो कर्मी हैं आरोपी

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि वह मोहल्ले के ही वीरपाल के साथ पांच माह से पानी की टंकी पर डेलीवेज पर काम कर रहा है। जहां चारदीवारी युक्त बंद परिसर है। वहीं, घास के बीच में एक सिलिंडर पड़ा था, जिसे उन्होंने कबाड़ी बबलू को बेच दिया था। इस पर पुलिस ने सुरेंद्र और वीरपाल के खिलाफ भी 120बी की बढ़ोत्तरी कर केस दर्ज कर लिया है।

दूसरा कर्मचारी अभी फरार, पुलिस रही तलाश

इस मामले में पुलिस फिलहाल दूसरे कर्मचारी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बबलू और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जबकि वीरपाल की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गि